Russia-Ukraine War: यूक्रेन के टर्नोपिल शहर पर रूस का ड्रोन हमला, 25 लोगो की मौत, दर्जनों घायल
रूस ने यूक्रेनी ठिकानों पर 476 स्ट्राइक किए और डिकॉय ड्रोन के साथ-साथ 48 विभिन्न प्रकार की मिसाइलें दागीं।
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के टर्नोपिल शहर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस हमले में अब तक 25 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, हमले में कुल 125 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 15 बच्चे हैं। फरवरी 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद इसे पश्चिमी यूक्रेन में हुए सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है। यह हमला रात के समय हुआ, जिसमें टर्नोपिल के दो नौ-मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग्स को निशाना बनाया गया। आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने बताया कि आपातकालीन दल मलबे में फंसे लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 73 लोग घायल हुए, जिनमें 12 बच्चे शामिल हैं।
यूक्रेनी एयरफोर्स के अनुसार, रूस ने यूक्रेनी ठिकानों पर 476 स्ट्राइक किए और डिकॉय ड्रोन के साथ-साथ 48 विभिन्न प्रकार की मिसाइलें दागीं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि आम नागरिकों पर हर हमला यह दर्शाता है कि रूस पर युद्ध रोकने का दबाव असर नहीं दिखा रहा।
जेलेंस्की ने कहा कि वे तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन से मिलेंगे. उनका उद्देश्य रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाना और शांति स्थापित करना है। वे तुर्किये में शांति सुनिश्चित करने के तरीके पर चर्चा करेंगे।
यूक्रेन ने रूस के वोरोजनेज शहर पर ATACMS मिसाइलें दागी हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन ने चार अमेरिकी ATACMS मिसाइलें लॉन्च कीं, जिन्हें सभी इंटरसेप्ट कर लिया गया। हालांकि, उनके मलबे का एक हिस्सा एक अनाथालय और जेरेनोलॉजी सेंटर पर गिर गया। इस हमले में कोई रूसी नागरिक घायल नहीं हुआ है।
(For more news apart from Children among 25 killed in one of Russia's deadliest strikes on western Ukraine news in hindi stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)