Nigeria: बेनिन के फ्यूल डिपो में लगी भीषण आग, फिर हुआ धमाका, बच्चों समेत 34 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, ऑस्ट्रेलिया

अफ्रीकी देश नाइजीरिया प्रमुख तेल उत्पादक है. जिसके चलते देश के भीतर और इसके बॉर्डर पर ईंधन की तस्करी करना आम बात है.

Nigeria: A massive fire broke out in a fuel depot in Benin

नाइजीरिया के बॉर्डर के पास बेनिन में स्थिर एक फ्यूल डिपो में शनिवार को भीषण आग लग गई. जिसमें दो बच्चे समेत 34 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 20 लोगों के घायल होने की भी खबर है.

शनिवार को बेनिन में एक प्रतिबंधित फ्यूल डिपो में भीषण आग लग गई. आग लगने से वहां धमाका हो गया.  जानकारी के अनुसार आग लगने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. मौके पर दर्जनों शव देखे गए हैं.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना दक्षिणी बेनिन शहर सेमे पोडजी में तस्करी वाले फ्यूल के गोदाम में लगी, यहां कारें, मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहन ईंधर भरवाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान यहां आग लग गई.

गौरतलब है कि अफ्रीकी देश नाइजीरिया प्रमुख तेल उत्पादक है. जिसके चलते देश के भीतर और इसके बॉर्डर पर ईंधन की तस्करी करना आम बात है.

बेनिन के आंतरिक मंत्री अलसाने सेइदौ ने बताया कि शहर में भीषण आग लग गई है. लेकिन यह आग कैसे लगी इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई. आग की चपेट में आकर दो बच्चों समेत 34 लोगों की मौत हो गई. ईधन में हुए विस्फोट से वह बुरी तरह से जल गए. वहीं 20 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.