Julian Assange News: असांजे अमेरिका में कानूनी लड़ाई खत्म होने के बाद अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटे

Rozanaspokesman

विदेश, ऑस्ट्रेलिया

न्यायाधीश ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई। असांजे ब्रिटेन में इतनी सजा काट चुके हैं।

Julian Assange returns to his country Australia after legal battle in America ends

Julian Assange News: विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे बुधवार को विशेष विमान से अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट आए। असांजे ने एक समझौते के तहत अमेरिकी सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज हासिल करने और उन्हें प्रकाशित करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद इस मामले में कानूनी लड़ाई खत्म हो गई है।

इससे पहले उनका विमान नार्दन मारियाना द्वीप समूह की राजधानी साइपन से ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ था। अमेरिकी न्याय विभाग के साथ हुए समझौते के तहत असांजे को अपने गंभीर जुर्म को स्वीकार करना था और बदले में उन्हें अमेरिकी जेल में समय बिताए बिना अपने गृह देश ऑस्ट्रेलिया लौटने की अनुमति दी गयी है। न्यायाधीश ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई। असांजे ब्रिटेन में इतनी सजा काट चुके हैं। (PTI)

(For more news apart from Julian Assange returns to his country Australia after legal battle in America ends, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)