UK News: इंग्लैंड में भारतीय मूल की महिला से दुष्कर्म, CCTV फुटेज में कैद आरोपी -पुलिस ने की जनता से अपील

Rozanaspokesman

विदेश, ऑस्ट्रेलिया

पुलिस भारतीय मूल की महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की तलाश में है।

Indian-origin woman raped in England news in hindi

Indian-Origin Woman Raped in England News in Hindi: ब्रिटेन की पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में एक 20 वर्षीय महिला के साथ हुए बलात्कार के मामले में जनता से मदद की अपील की है। पुलिस का कहना है कि यदि किसी को आरोपी के बारे में कोई जानकारी या उसकी झलक कहीं मिले तो तुरंत सूचित करें। बताया जा रहा है कि आरोपी इंग्लैंड का ही निवासी है, जबकि पीड़िता भारतीय मूल की है। (Indian-origin woman raped in England news in hindi) 

‘वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस’के अनुसार, शनिवार (25 अक्टूबर) की शाम वॉलसॉल के पार्क हॉल इलाके में सड़क पर एक महिला के संकट में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज जारी की है और बताया है कि इस घटना को नस्लीय हमले के तौर पर देखा जा रहा है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच कर रहे ‘डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट’ (डीएस) रोनन टायरर ने कहा, ''यह युवती पर एक बेहद भयावह हमला था. हम अपराधी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमारी टीम सबूत जुटा रही है और आरोपी की पहचान करने पर काम कर रही है, जिससे उसे जल्द हिरासत में लिया जा सके.''

पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि यदि किसी ने उस समय क्षेत्र में किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा हो या उसके पास संबंधित सीसीटीवी फुटेज मौजूद हो, तो वह जानकारी तुरंत साझा करे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की उम्र करीब 30 साल है, वह गोरे रंग का पुरुष है, छोटे बाल रखता है और वारदात के समय काले कपड़े पहने हुए था।

स्थानीय समुदायों का कहना है कि पीड़िता भारतीय मूल की महिला है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ सप्ताह पहले पास के ओल्डबरी क्षेत्र में एक ब्रिटिश सिख महिला से भी उसकी ‘नस्ल’ के कारण बलात्कार किए जाने की घटना सामने आयी थी। डीएस टायरर ने कहा कि फिलहाल दोनों मामलों को आपस में जोड़ा नहीं गया है।

आरोपी ने दरवाजा तोड़कर वारदात को दिया अंजाम
वॉलसॉल पुलिस के ‘चीफ सुपरिंटेंडेंट’ फिल डॉल्बी ने कहा कि समुदाय में डर और चिंता की भावना है, इसलिए इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी। ‘सिख फेडरेशन यूके’ ने बताया कि वॉलसॉल की पीड़िता पंजाबी महिला है और आरोपी ने उसके घर का दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

(For more news apart from Indian-origin woman raped in England news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)