Canada Road Accident News: कनाडा में सड़क हादसे में एक पंजाबी युवक की मौत
जानकारी के अनुसार तीन साल पहले मृतक युवक स्टडी वीजा पर कनाडा गया था।
Canada Road Accident Punjabi youth died News In Hindi: भारत के ज्यादात्तर युवा अपने बेहतर भविष्य के लिए विदेश जा रहे हैं . यह चलन पंजाब में सबसे ज्यादा है. वहीं जो युवा अपनी बेहतरी को सोच के विदेश जाते हैं, दुर्भाग्य से वह वहां किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसी कई खबरें राज़ाना पढ़ने सुनने को मिलती है. ऐसी ही एक औरल खबर कानाडा से आई है, जहां एक सड़क हादसे में एक पंजाबी युवक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार तीन साल पहले मृतक युवक स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। अब पढ़ाई पूरी करने के बाद वह वर्क परमिट पर था। मृतक युवक की पहचान बरनाला के भदौड़ इलाके के रहने वाले सुखचैन सिंह के रूप में हुई है.
Lok Sabha Election Date News: इंतजार हुआ खत्म, कल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
खबर है कि जब सुखचैन अपनी कार से केलोना से सरे की ओर आ रहे थे तो सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. जिसके चलते सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. युवक की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम का माहौल बन गया है. मृतक के परिवार में एक भाई, दो बहनें और माता-पिता हैं।
आपको बता दें कि ऐसी घटानाएं बढ़ती जा रही है, जिससे उनसे दूर रह रहे माता पिता काफी चिंतित है.
(For more news apart from Canada Road Accident Punjabi youth died News In Hindi, stay tunedto Rozana Spokesman)