Indian Student Dies in Canada: दिल का दौरा पड़ने से कनाडा में भारतीय छात्र की मौत, शव भारत मंगवाने की मांग
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मृतक के परिवार ने मदद की गुहार लगाई गई है।
Indian Student Dies in Canada: कनाडा में एक भारतीय छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र का नाम शेख मुजम्मिल अहमद बताया जा रहा है, वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा है। वहीं इसी बीच छात्र के परिवार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से छात्र का शव जल्द से जल्द हैदराबाद स्थित उसके गांव लाने का अनुरोध किया गया है।
बता दें कि 25 वर्षिय अहमद हैदराबाद का रहने वाला था, वे कनाडा के ओन्टारियो के किचनर शहर में वाटरलू कैंपस के कोनेस्टोगा कॉलेज से आईटी में मास्टर डिग्री कर रहे थे । वहीं जानकारी के मुताबिक तेलंगाना स्थित राजनीतिक दल मजलिस बचाओ तहरीक के नेता अमजद उल्लाह खान ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी साझा की, वहीं परिवार के लिए सांत्वना प्रकट की।
एमबीटी नेता ने कहा कि अहमद पिछले एक हफ्ते से बुखार से पीड़ित था, लेकिन उनके परिवार को अहमद के दोस्त का फोन आया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पत्र भी पोस्ट किया जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर से मृतक के परिवार ने मदद की गुहार लगाई गई है।
वहीं उनके माता-पिता और पूरा परिवार यह खबर सुनकर स्तब्ध हैं और आपसे अनुरोध करते हैं कि ओटावा में भारतीय उच्चायोग और टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास से उनके शव को जल्द से जल्द हैदराबाद भेजने का अनुरोध करें।''
(For more news apart Indian Student Dies in Canada: Indian student dies in Canada due to heart attack news in hindi News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)