Canada Plane Crash: कनाडा में लैंडिंग के दौरान विमान हादसा, लगी भयानक आग
दक्षिण कोरिया के बाद अब कनाडा में भी एक बड़ा विमान हादसा लगभग टल गया है।
Canada Plane Crash Today News In Hindi: दक्षिण कोरिया के बाद कनाडा से में भी विमान हादसा हुआ है. हालांकि यह विमान हादसा टल गया है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान का बायां पंख अचानक रनवे पर रगड़ खाने लगा. इससे भयानक आग लग गयी.
दक्षिण कोरिया के बाद अब कनाडा में भी एक बड़ा विमान हादसा लगभग टल गया है। कनाडा के हैलिफ़ैक्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, एक विमान का पंख लैंडिंग के दौरान रनवे पर छिलता हुआ दिखाई देता है और इसके बाद उसमें आग लग जाती है। हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.
बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार रात हैलिफ़ैक्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ. यह एक वाणिज्यिक एयरलाइन भी थी। जानकारी के मुताबिक, PAL एयरलाइंस की फ्लाइट 2259 जो कि एयर कनाडा डे हैविलैंड कनाडा डैश 8-400 थी, एयरपोर्ट पर उतर रही थी। इसी दौरान उनका बायां पंख रनवे पर रगड़ खाने लगा। इसके बाद आग लग गयी.
इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. विमान के लैंडिंग गियर में लगी छोटी सी आग पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत काबू पा लिया.
(For more news apart from Canada Plane Crash Today News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)