China Defence Budget: बिगड़ी है अर्थव्यवस्था फिर भी चीन ने मिलिट्री बजट में किया 7.2% का इजाफा, भारत को होगी परेशानी!

विदेश, चीन

चीन का बढ़ता सैन्य बजट  का प्रभाव इस दशक में भारत सहित उसके प्रमुख विरोधियों पर महसूस किया जाएगा।

China increased military budget by 7.2% News in hindi India will be in trouble

China Defence Budget 2024 News In Hindi: इस समय चीन आर्थिक संकट से जूझ रहा है फिर भी चीन का वार्षिक रक्षा बजट (China Military Budget 2024) लगातार तीसरे वर्ष सात प्रतिशत (7.2 प्रतिशत) को पार कर गया है, भले ही अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है, कर्ज से जीडीपी का अनुपात पिछले साल रिकॉर्ड 288% तक पहुंच गया लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश का सैन्य बजट बढ़ाने का ट्रेंड बरकरार रखा है.  2024 के लिए चीन का रक्षा बजट 1.67 ट्रिलियन युआन (231 बिलियन डॉलर) है. हालांकि पहले स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका है। 

चीन का बढ़ता सैन्य बजट  का प्रभाव इस दशक में भारत सहित उसके प्रमुख विरोधियों पर महसूस किया जाएगा। बता दें कि चीनी रक्षा बजट भारत के रक्षा खर्च का तीन गुना है, ऐसे में यह भारत की परेशानी बढ़ा सकता है.

देखने लायक महत्वपूर्ण वर्ष 2027 होगा जब चीनी पीएलए अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करेगा और यह तब होगा जब राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ध्यान यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के आकलन के अनुसार सैन्य बल के माध्यम से ताइवान को मुख्य भूमि चीन के साथ मिलाने पर होगा। 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीन ने 2022 में  सैन्य बजट में 7.1% का इजाफा, 2021 में 6.8% का इजाफा, 2020 में 6.6% का इजाफा और 2019 में 7.5% का इजाफा किया गया था.  वहीं इस साल जब चीन आर्थिक संकट से जूझ रहा है फिर भी शी जिंगपिंग ने मिलिट्री बजट में 7.2 प्रतिशत) का इजाफा किया है.

गौरतलब है कि चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है.  वहीं इस समय चीन से सबसे ज्यादा खतरा अमेरीका को है. साथ  ही भारत से भी चीन के रिश्ते तनावूर्ण चल रहे हैं.


(For more news apart from China increased military budget by 7.2% News in hindi India will be in trouble, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)