Nepal Youth Protest: भ्रष्टाचार के खिलाफ नेपाल में युवाओं का उग्र आंदोलन; 16 की मौत,100 से ज्यादा घायल

Rozanaspokesman

विदेश, चीन

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवास के आसपास आर्मी तैनात की गई है, ताकि प्रदर्शनकारी इनके आवास में ना घुसे।

Fierce youth movement in Nepal,16 dead, more than 100 injured news in hindi

Nepal Protest News: नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ के खिलाफ हजारों Gen-Z युवाओं ने राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान आगजनी और तोड़फोड़ हुई। सैकड़ों युवा नेपाल की संसद में घुस । इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वॉटर कैनन चलाई। पुलिस फायरिंग में 18 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।

काठमांडू के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवास के आसपास आर्मी तैनात की गई है, ताकि प्रदर्शनकारी इनके आवास में ना घुसे। 10 से 15 हजार प्रदर्शनकारी संसद भवन के नजदीक मौजूद हैं। सेंट्रल सेक्रेरेटेरियट के पास भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। काठमांडू के मुख्य जिला अधिकारी ने कहा कि अगर हालात बिगड़ते हैं, तो सुरक्षाबलों को सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा के लिए रबर की गोलियां चलाने की अनुमति दी गई है।

प्रधानमंत्री ओली ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने युवाओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करने और कैबिनेट की आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है। यह बैठक आज शाम 6 बजे होगी, जिसमें सरकार युवाओं की मांगों पर विचार करेगी और संभावित निर्णय लेगी। हाल ही में नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन हुए हैं, जिसमें कई लोग घायल हुए और कुछ की मौत हो गई। सरकार पर अब अपना फैसला वापस लेने का दबाव बढ़ रहा है

जानें पूरा मामला

सरकार ने टिकटॉक पर बैन नहीं लगाया है, तो लोगों ने इसी प्लेटफॉर्म पर वीडियो डालकर आंदोलन शुरू किया. नेताओं के बच्चों की ऐश और आम लोगों की बेरोजगारी की तुलना की गई. बहुत से वीडियो और #RestoreOurInternet जैसे हैशटैग वायरल हुए.
प्रदर्शन में Gen-Z स्कूल यूनिफॉर्म में शामिल हुए, ताकि दिखे कि ये नौजवानों का आंदोलन है. 28 साल से ऊपर के लोगों को प्रदर्शन में आने नहीं दिया गया. इन्होंने सोशल मीडिया चालू करने, भ्रष्टाचार बंद करने, नौकरी और इंटरनेट एक्सेस की डिमांड रखी.

(For more news apart from Fierce youth movement in Nepal,16 dead, more than 100 injured news in hindi, stay tuned to Rozanspokesman Hindi)