Nepal Protest Update: नेपाल में फंसे 92 पंजाबी हिंसा के बीच सीमा पर पहुंचे

Rozanaspokesman

विदेश, चीन

अमृतसर से 3 सितंबर को रवाना हुए श्रद्धालुओं का जत्था 5 सितंबर को जनकपुर धाम पहुंचा। इसके बाद वे 6 सितंबर को काठमांडू और फिर पोखरा गए।

92 Punjabis stranded in Nepal reached the border amid violence news in hindi

Nepal Protest Update: नेपाल में हिंसक घटनाओं के कारण पंजाब के 92 श्रद्धालुओं का जत्था फंस गया है, जो धार्मिक यात्रा पर वहां गए थे। यह जत्था अमृतसर से 3 सितंबर को रवाना हुआ था और जनकपुर धाम पहुंचा था, लेकिन नेपाल में बढ़ते तनाव के बीच उनकी यात्रा बीच रास्ते में ही रोक दी गई। अब ये श्रद्धालु भैरवा बॉर्डर पर रुके हुए हैं और भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। (92 Punjabis stranded in Nepal reached the border amid violence news in hindi) 

मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतसर से 3 सितंबर को रवाना हुए श्रद्धालुओं का जत्था 5 सितंबर को जनकपुर धाम पहुंचा। इसके बाद वे 6 सितंबर को काठमांडू और फिर पोखरा गए। हालांकि, 8 सितंबर से नेपाल में हालात बिगड़ने लगे, जिससे जत्थे की सुरक्षित वापसी मुश्किल हो गई। स्थिति को देखते हुए जत्थे ने रात के समय सफर करने का निर्णय लिया, ताकि वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें। अब यह जत्था भैरवा बॉर्डर पर रुका हुआ है और भारतीय सीमा में प्रवेश की प्रतीक्षा कर रहा है।

नेपाल में फंसे श्रद्धालुओं का नेतृत्व कर रहे रिंकू बटवाल ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को उनका जत्था पोखरा में था। वहां सड़कों पर तनाव और कर्फ्यू जैसे हालात थे, जिसके कारण उन्होंने रात में ही नेपाल बॉर्डर की ओर निकलने का फैसला किया। 9-10 सितंबर की रातभर की यात्रा के बाद जत्था 10 सितंबर को भैरहवा बॉर्डर पर पहुंच गया। फिलहाल, यात्रियों को बॉर्डर पर रोका गया है और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर नजर रखे हुए हैं। जत्थे को अभी तक भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है।

(For more news apart from 92 Punjabis stranded in Nepal reached the border amid violence news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)