Nepal PM News: नेपाल को मिली पहली अंतरिम महिला प्रधानमंत्री! सुशीला कार्की के नाम पर सहमति
सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की संभावना है, लेकिन संसद विघटन पर अभी सहमति नहीं बनी है।
Nepal PM News: नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर राष्ट्रपति भवन में महत्वपूर्ण बैठक जारी है। इस बैठक में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधान सेनापति जनरल अशोक राज सिग्देल, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की, संसद के स्पीकर देवराज घिमिरे और राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष नारायण दहाल मौजूद हैं। सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की संभावना है, लेकिन संसद विघटन पर अभी सहमति नहीं बनी है। आगे की चर्चा के लिए कल सुबह फिर से बैठक होगी।
इतना ही नहीं, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश सिंह राउत को भी मीटिंग में बुलाया गया है। राष्ट्रपति ने अंतरिम सरकार गठन के लिए कानूनी परामर्श भी किया संविधान विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ भी परामर्श किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द अंतरिम सरकार के गठन का प्रयास जारी है।
नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में सहमति बन गई है। राष्ट्रपति भवन में हुई इस बैठक में सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने पर सहमति बनी है। बैठक में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधान सेनापति जनरल अशोक राजीर सिग्देल, सुशीला कार्की, स्पीकर देवराज घिमिरे और राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष नारायण दहाल मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, सुशीला कार्की का शपथग्रहण कल हो सकता है। हालांकि, संसद विघटन पर अभी भी कुछ पेंच फंसे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने नेपाली कांग्रेस और माओवादी के नेताओं के साथ परामर्श किया है। सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर इन नेताओं से चर्चा की गई है।
राष्ट्रपति का प्रमुख दल के नेताओं से संवाद हुआ है। इसमें माओवादी अध्यक्ष प्रचण्ड, कांग्रेस उपसभापति पूर्ण बहादुर खड़का, महामंत्री गगन थापा, पूर्व प्रधानमंत्री माधव शामिल हैं।हालांकि प्रमुख दलों ने संविधान विघटन को लेकर सहमति नहीं दी है।
क्या चाहते है नेपाल के युवा?
72 साल की सुशीला कार्की सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रही हैं और Gen-Z युवाओं के प्रतिनिधि चाहते हैं कि उन्हें ही फिलहाल के लिए अंतरिम सरकार की ज़िम्मेदारी सौंपी जाए और अगले 6 महीने के अंदर नेपाल में संसदीय चुनाव कराए जाएं। बताया जा रहा है कि नेपाल के युवा इसके लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि वो उम्रदराज़ नेताओं से तंग आ चुके हैं और किसी भी कीमत पर 73 साल के ओली को हटाकर 72 साल की सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जा सकता।
(For more news apart from Sushila Karki Nepal first interim woman prime minister news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)