Nepal Protest Update: GenZ प्रदर्शनकारियों ने नेपाली प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के इस्तीफे की मांग की

Rozanaspokesman

विदेश, चीन

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अंतरिम सरकार प्रदर्शनकारियों की राय लिए बिना ही मंत्रियों का चयन कर रही है।

GenZ protesters demand resignation of Nepali PM Sushila Karki news in hindi

Kathmandu Protest Update: नेपाल में नई सरकार बनते ही असंतोष और बगावत की आवाज सुनने को मिल रही । नेपाल के Gen-Z आंदोलन के नायकों में शुमार रहे सुदन गुरुंग ने PM सुशीला कार्की के खिलाफ सख्त शब्दों का करते हुए कहा कि, 'जिसको मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठा कर आया हूं उसको बाहर निकलने में मुझे अधिक समय नहीं लगेगा'। (GenZ protesters demand resignation of Nepali PM Sushila Karki news in hindi) 

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अंतरिम सरकार प्रदर्शनकारियों की राय लिए बिना ही मंत्रियों का चयन कर रही है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सुदान गुरुंग कर रहे थे और उन्होंने धमकी दी कि अगर हम फिर से सड़कों पर उतरे तो हमें कोई नहीं रोक पाएगा। वे हमें उस कुर्सी से हटा देंगे जिस पर हमें बिठाया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वरिष्ठ वकील आर्यल सरकार में दखलंदाज़ी कर रहे हैं। गुरुंग का आरोप है कि आर्यल ने खुद को गृह मंत्री बनाने का फैसला किया है। ओम प्रकाश आर्यल को काठमांडू के मेयर बालेन शाह का करीबी माना जाता है।

प्रधानमंत्री कार्की ने ओम प्रकाश आर्यल को गृह एवं कानून मंत्री, रामेश्वर खनल को वित्त मंत्री और कुलमन घीसिंग को ऊर्जा मंत्री नियुक्त किया है।

(For more news apart from GenZ protesters demand resignation of Nepali PM Sushila Karki news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)