China earthquake : चीन में भूकंप ने मचाई तबाही; अब तक 111 लोगों की मौत, कई लोग लापता, पाकिस्तान में भी...

Rozanaspokesman

विदेश, चीन

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई.

Earthquake In China More Than 100 Killed 200 Injured News In Hindi

China earthquake News In Hindi : चीन में सोमवार देर रात भूकेंप ने तबाही मचाई। जिससे अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि सोमवार देर शाम चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु और किंघई में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी बता दें कि अभी रेस्क्यू .ओपरेशन जारी है. 

चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप से गांसु में 100 लोगों की मौत हो गई है, जबकि किंघई में 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही गांसु में 96 और किंघई में 124 लोग घायल हैं. चीनी अधिकारियों का कहना है कि भूकंप से काफी नुकसान हुआ है. पानी और बिजली की सप्लाई बंद हो गई है. परिवहन और संचार बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस होते ही गांसु की राजधानी लान्झू में विश्वविद्यालय के छात्र अपने छात्रावासों से बाहर निकल आए। चीनी मीडिया ने बताया कि बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. टेंट, फोल्डिंग बेड और रजाइयां मौके पर पहुंचाई जा रही हैं।
 
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान काउंटी, डियाओजी और किंघई प्रांत में हुआ। यहां कई इमारतें गिर गई जिससे कई लोग उसके अंदर भी दबे हुए है. बताया जा रहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है.  रेस्क्यू .ओपरेशन चलाकर पीड़ितों तक फिलहाल मदद पहुंचाई जा रही है. 
 
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिए निर्देश

बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मौतों की संख्या कम करने के उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां उनका इलाज जारी है.

 पाकिस्तान में भी आया भूकंप 

आपको बता दें कि इससे पहले भारत के परोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पाकिस्तान में भी 5 . 8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. हालांकि यहां पर किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले भारत के जम्मू-कश्मिर और लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

(For more news apart fromChina earthquake News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman hindi)