South Korea Battery Plant News: दक्षिण कोरिया के बैटरी प्लांट में भीषण आग लगने से 22 लोगों की मौत!
दक्षिण में ह्वासोंग में बैटरी निर्माता एरिसेल द्वारा संचालित एक कारखाने में सुबह लगभग 10.30 बजे आग लगी थी।
South Korea Battery Plant News In Hindi:सोमवार को दक्षिण कोरिया में एक लिथियम बैटरी विनिर्माण संयंत्र में आग लगने का मामला सामने आया। जहां इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि सामने आई जानकारी के मुताबिक कारखाने के अंदर से लगभग 20 शव पाए गए।
वहीं इस दौरान आग, जिसे काफी हद तक बुझा दिया गया है, राजधानी सियोल के दक्षिण में ह्वासोंग में बैटरी निर्माता एरिसेल द्वारा संचालित एक कारखाने में सुबह लगभग 10.30 बजे आग लगी थी।
वहीं इस दौरान मीडिया रिपार्टस की माने तो आग तब लगी जब 35,000 बैटरी वाले गोदाम में बैटरी सेल फटने लगे। जिसके बाद ये बड़ा हादसा पेश आया। जिसमें कई लोगों की गोदाम में फंस जाने की वजह से मृत्यू हो गई। जिसके बाद जारी सर्च आपरेशन में जानकारी के मुताबिक लगभग 20 शव बरामद हुए हैं। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए है।
(For more news apart from massive fire at battery plant in South Korea news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)