Pm Modi Visit Bhutan News: दो दिवसीय भूटान यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से करेंगे मुलाकात
भूटान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
Pm Modi Visit Bhutan News in hindi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 मार्च 2024 तक भूटान की राजकीय यात्रा करेंगे। यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति पर जोर देने के अनुरूप है।
यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे राजा महामहिम जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे।
भारत और भूटान एक अनूठी और स्थायी साझेदारी साझा करते हैं। जो आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित है। हमारी साझा आध्यात्मिक विरासत और लोगों के बीच मधुर संबंध हमारे असाधारण संबंधों में गहराई और जीवंतता जोड़ते हैं। यह यात्रा दोनों पक्षों को हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और हमारे लोगों के लाभ के लिए हमारी अनुकरणीय साझेदारी को विस्तारित और तीव्र करने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगी।
बता दें कि ये जानकारी सरकार द्वारा सार्वजनिक की गई है। वहीं इस दौरान भूटान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं इस दौरान सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजामात किए गए है।
(For more news apart from PM Modi will go on a two-day visit to Bhutan News in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)