पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने TTP के कुख्यात कमांडर को मार गिराया

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

खबर के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान दो अन्य आतंकवादी घायल भी हुए।

Pakistani security forces killed notorious TTP commander (सांकेतिक फोटो)

पेशावर: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने देश के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अलग-अलग अभियानों में कुख्यात तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कमांडर और दो अन्य को मार गिराया और कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां कीं। मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, आतंकवादियों की कथित मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे देश के उत्तर-पश्चिम प्रांत में सोमवार को दो अलग-अलग अभियान चलाए। अखबर की खबर के मुताबिक, प्रतिबंधित टीटीपी गंडापुर समूह के अब्दुल जबर शाह सहित सुरक्षा बलों ने दो अन्य आतंकियों को मार गिराया। खबर के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान दो अन्य आतंकवादी घायल भी हुए।

वहीं, सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए एक अन्य अभियान में, हाफिज गुल बहादुर समूह के एक प्रमुख कमांडर मेहताब उर्फ ​​लाला सहित सात आतंकवादियों को उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले में गिरफ्तार किया गया। लाला, कई आतंकवादी गतिविधियों और सुरक्षा बलों तथा आम नागरिकों की हत्या के मामलों में वांछित था।