POK Protest Against Pakistan: पीओके में प्रदर्शनकारियों का हिंसक प्रदर्शन,25 पाकिस्तानी सैनिक बंधक; आंदोलन में 12 की मौत
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को कई सैनिकों को बंधक बना लिया।
POK Protest Against Pakistan News in Hindi: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आवश्यक वस्तुओं पर सब्सिडी में कटौती के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने 25 सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया है। इन सैनिकों का इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में किया जा रहा है ताकि सुरक्षा बल सीधी कार्रवाई न कर सकें। (Protesters in PoK stage violent protest take 25 Pakistani soldiers hostage news in hindi)
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि खुफिया एजेंसियां विरोध प्रदर्शनों को तोड़ने के लिए गुप्त हमले कर रही हैं। सादे कपड़ों में अज्ञात लोग नेताओं को निशाना बनाकर भीड़ में दहशत फैला रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सिक्योरिटी फोर्सेज ने बुधवार को निहत्थे लोगों पर फायरिंग की। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।
चार दिन जारी इन प्रदर्शनों में अब तक 12 लोग मारे जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज बाघ जिले के धीरकोट में 4 लोग मारे गए, मुजफ्फराबाद में 2 और मीरपुर में 2 मौतें हुईं।
ये प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर जॉइंट अवामी एक्शन कमेटी (JKJAAC) की अपील पर हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार पर मौलिक अधिकारों की अनदेखी और महंगाई कंट्रोल न कर पाने का आरोप लगा रहे हैं।
लोगों का हुजूम आज PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद की तरफ मार्च कर रहा है। इन्होंने सरकार के सामने 38 मांगें रखी हैं, जिनमें PoK विधानसभा की 12 रिजर्व सीटें खत्म करने की मांग शामिल है।
(For more news apart from Protesters in PoK stage violent protest take 25 Pakistani soldiers hostage news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)