India-Pakistan Airspace: भारत ने पाकिस्तान के लिए इंसानियत के नाते एयरस्पेस खोला, विमान राहत सामग्री लेकर जाएगा श्रीलंका
पाकिस्तान ने सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे भारतीय एयरस्पेस से उड़ान भरने का अनुरोध किया था।
India-Pakistan Airspace: भारत ने तूफान दितवाह से प्रभावित श्रीलंका के लिए राहत सामग्री ले जा रही पाकिस्तान की उड़ान को अपने एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति दे दी है। यह मंजूरी केवल चार घंटे के भीतर दी गई। ओवरफ्लाइट का अर्थ है कि कोई विदेशी विमान किसी देश की सीमा के ऊपर से गुजरता है, लेकिन वहां नहीं उतरता। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे भारतीय एयरस्पेस से उड़ान भरने का अनुरोध किया था।(India Expeditiously Clears Pakistan Flight To Send Aid To Cyclone-Hit Sri Lanka news in hindi)
पाकिस्तान ने 1 दिसंबर को ही ओवरफ्लाइट की अनुमति मांगी थी, जिसका उद्देश्य श्रीलंका को मानवीय सहायता पहुंचाना बताया गया। इसे देखते हुए भारत ने तुरंत अनुरोध को प्रक्रिया में लिया। इसके तहत सोमवार को सुबह 5:30 बजे आधिकारिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तानी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दे दी गई और इसकी जानकारी पाकिस्तान सरकार को दे दी गई।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके चलते पहले पाकिस्तान ने, और फिर भारत ने, अपने-अपने एयरस्पेस को एक-दूसरे के विमानों के लिए बंद कर दिया था।
पाकिस्तानी मीडिया का दावा- भारत ने एयरस्पेस नहीं खोला
पाकिस्तानी मीडिया के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारियों ने कहा कि भारत ने एयरस्पेस नहीं खोला। यह बयान उस समय आया जब पाकिस्तानी मीडिया ने कहा था कि नई दिल्ली ने ओवरफ्लाइट के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की अनुमति देने से मना कर दिया। भारतीय अधिकारियों ने इन आरोपों को बेबुनियाद और गुमराह करने वाला बताया और स्पष्ट किया कि यह मंजूरी पूरी तरह से मानवीय कदम था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद रखा है, इसके बावजूद भारत ने पाकिस्तानी विमान को गुजरने की अनुमति दी।
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बाद भारत ने 30 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान में रजिस्टर्ड और ऑपरेट होने वाले विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का निर्देश जारी किया। यह कदम उस समय उठाया गया, जब पाकिस्तान ने 24 अप्रैल 2025 को भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद करने से पहले रोजाना लगभग 100–150 भारतीय विमान वहां से गुजरते थे।
श्रीलंका में 334 लोग मारे गए
साइक्लोन दितवाह के कारण श्रीलंका में भारी बाढ़ आई है। अब तक कम से कम 334 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 370 लोग लापता हैं। देश में 11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि लगभग 2 लाख लोग अपने घर छोड़कर शेल्टर होम में रह रहे हैं। भारत ने साइक्लोन दितवाह से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत श्रीलंका को 53 टन राहत सामग्री भेजी है। कोलंबो में भारतीय नौसेना के दो जहाजों से 9.5 टन इमरजेंसी राशन भेजा गया है। इसमें टेंट, तिरपाल, कंबल, हाइजीन किट, रेडी-टू-ईट खाने की सामग्री, दवाइयां और सर्जिकल उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा 31.5 टन और राहत सामग्री एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय वायु सेना के तीन विमान तैनात किए गए हैं।
साथ ही, पांच लोगों की मेडिकल टीम और NDRF की 80 सदस्यों की विशेष टीम भी भेजी गई है। इसके अलावा, नई दिल्ली ने भारतीय नौसेना के जहाज सुकन्या (त्रिंकोमाली में) के माध्यम से 12 टन और राहत सामग्री भेजी है, जिससे कुल राहत सामग्री 53 टन हो गई है।
(For more news apart from India Expeditiously Clears Pakistan Flight To Send Aid To Cyclone-Hit Sri Lanka news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)