Pakistan में रावलपिंडी से इस्लामाबाद तक हाई अलर्ट,धारा 144 लागू, इमरान समर्थकों के रैली-जूलूस निकालने पर रोक

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

इमरान खान की पार्टी PTI आज इस्लामाबाद और रावलपिंडी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।

Pakistan on high alert from Rawalpindi to Islamabad

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या को लेकर अटकलें लगातार बढ़ रही हैं। उनकी पार्टी के समर्थक आदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इमरान खान के परिजनों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे प्रदर्शनकारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसी कारण पाक सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी है। (Pakistan on high alert from Rawalpindi to Islamabad news in hindi) 

पाकिस्तान में यह डर बढ़ गया है कि इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थक, रावलपिंडी में विरोध प्रदर्शन भड़क सकते हैं। रावलपिंडी को पाक सेना का मुख्यालय माना जाता है। हिंसा फैलने के खतरे के चलते पाक सरकार ने पूरे शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया है। रावलपिंडी के डिप्टी कमिश्नर, डॉक्टर हसन वकार चीमा ने कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर (पंजाब संशोधन) अधिनियम, 2024 के तहत धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। यह कर्फ्यू तीन दिनों के लिए, 1 से 3 दिसंबर तक लागू रहेगा।

कर्फ्यू से इन चीजों पर लगा प्रतिबंध

रावलपिंडी में भारी संख्या में लोगों के एकत्र होने, पार्टी, धरना, जुलूस या किसी भी विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। 

शहर में हथियार, कीलें, डंडे, पेट्रोल बम और अन्य विस्फोटक सामग्री लेकर घूमने पर भी पाबंदी है, ताकि हिंसा भड़कने का खतरा टाला जा सके। 

हथियार लहराने या भड़काऊ भाषण देने पर भी रोक है। यदि पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कोई प्रतिबंध लगाती है, तो उसका पालन अनिवार्य होगा। 

धारा 144 लागू होने के दौरान शहर में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित है। 

1 दिसंबर को कर्फ्यू का आदेश जारी करते हुए रावलपिंडी प्रशासन ने कहा कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है। 

कर्फ्यू की कड़ी निगरानी के लिए पुलिस और पाकिस्तानी सेना भी सड़कों पर तैनात हैं। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बता दे पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इमरान के बेटे ने पिता के जीवित होने का प्रमाण मांगने की बात कही है। पाकिस्तान सरकार ने इमरान को अगस्त 2023 में जेल में बंद किया था और पिछले एक महीने से किसी को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि पाक सेना ने जेल में ही इमरान की हत्या कर दी हो। हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने इसे अफवाह करार देते हुए सभी दावों को खारिज कर दिया है।

(For more news apart from Pakistan on high alert from Rawalpindi to Islamabad news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)