Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सड़क किनारे विस्फोट में तीन लोगों की मौत

विदेश, पाकिस्तान

बचाव अधिकारियों ने शवों और घायलों को मरदान मेडिकल कॉम्प्लेक्स पहुंचाया।

Three people killed in roadside explosion in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan News (सांकेतिक फोटो)

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को सड़क किनारे विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बचाव सेवा ‘1122’ के प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट मरदान जिले की तख्त बाई तहसील में जलाला पुल के पास हुआ। बचाव अधिकारियों ने शवों और घायलों को मरदान मेडिकल कॉम्प्लेक्स पहुंचाया।

पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और धमाका किसी विस्फोटक से हुआ अथवा सिलेंडर के फटने से, यह पता करने के लिए उसने साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में रिमोट कंट्रोल के जरिए कार बम विस्फोट कर एक पूर्व सीनेटर और तीन अन्य की हत्या कर दी गई। जब विस्फोट हुआ, तब हिदायतुल्ला अपने भतीजे नजीबुल्ला खान के लिए उपचुनाव प्रचार के सिलसिले में अफगानिस्तान की सीमा से लगे मामोंड बाजौर कबायली जिले के दामदोला इलाके में थे।(PTI)

(For More News Apart from Three people killed in roadside explosion in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan News In Hindi Stay Tuned To Rozana Spokesman)