Pakistan Blast News: पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास हुआ धमाका, दो चीनी नागरिक समेत 3 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

17 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों में दो चीनी नागरिक भी शामिल हैं.

Pakistan Karachi Airport explosion news in hindi two Chinese Death

Pakistan Karachi Airport explosion News in Hindi two Chinese Death : पाकिस्तान के कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास देर रात बड़ा धमाका हुआ. इस धमाके में तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है. 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों में दो चीनी नागरिक भी शामिल हैं.

चीनी दूतावास ने कहा कि घटना स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे हुई. यहां जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हो गया। यह विस्फोट सिंध प्रांत में एक बिजली परियोजना पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया। इस घटना के बाद आतंकी समूह बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

सिंध के गृह मंत्री जिया-उल-हसन लैंगर ने संदेह जताया कि विस्फोट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया था। शहर के कई इलाकों में धमाके की आवाज सुनी गई. सभी घायलों को इलाज के लिए जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. वायरल फुटेज में धुआं निकलता देखा जा सकता है. घटना स्थल के पास आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई दे रही थीं. उत्तरी नाजिमाबाद और करीमाबाद सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट सुने गए। 

बता दे कि विस्फोट में अपने दो नागरिकों की मौत के बाद चीन ने सोमवार को इस घटना की निंदा की और इसे 'आतंकवादी हमला' करार देते हुए अपराधियों को कड़ी सज़ा देने की मांग की।

(For more news apart from Pakistan Karachi Airport explosion News in Hindi two Chinese Death, stay tuned to Spokesman Hindi)