Pakistan News: सिंध की दरगाह में हिंदू परिवार के 14 सदस्यों का करवाया गया धर्म परिवर्तन
उन्होंने राशन और कपड़े का लालच देकर उनसे डेहरी शहर में बर्चूड़ी शरीफ दरगाह में इस्लाम कबूल करवाया।
Conversion of 14 members of a Hindu family at the Dargah of Sindh Pakistan News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के जबरन धर्म परिवर्तन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
इस संबंध में वहां की पुलिस और अदालतें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनकर सिर्फ तमाशा देख रही हैं। ताजा मामले में सिंध राज्य के घोटकी जिले में रहने वाले थोरी मारवाड़ी समुदाय के एक हिंदू परिवार के 14 सदस्यों का धर्म परिवर्तन कराया गया।
उन्होंने राशन और कपड़े का लालच देकर उनसे डेहरी शहर में बरचुंडी शरीफ दरगाह में इस्लाम कबूल करवाया। इनके अलावा कराची की रहने वाली शुमायला कुमारी (15) का अपहरण कर देहरकी की दरगाह में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है.
अप्रैल में आठ प्रतिशत तक महंगी हुई शाकाहारी थाली, मांसाहारी भोजन हुआ सस्ता |
(For more news apart from Conversion of 14 members of a Hindu family at the Dargah of Sindh Pakistan News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)