पाकिस्तान ट्रेन हादसा : रेलवे ने लापरवाही के लिए छह अधिकारियों को किया निलंबित

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

मृतकों के परिवारों को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है।

Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान रेलवे ने सिंध प्रांत में हुए ट्रेन हादसे के बाद कथित लापरवाही के लिए एक मंडलीय इंजीनियर तथा कार्य प्रबंधक समेत छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। रेलवे और विमानन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने नेशनल असेंबली में इस दुखद घटना के बारे में जानकारियां साझा की और ट्रेन हादसे के लिए पटरी क्षतिग्रस्त होने की वजह बताई।

कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस रविवार को कराची से 275 किलोमीटर दूर नवाबशाह जिले में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गयी थी जिसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई थी। इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और मृतकों के परिवारों को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है।

मंत्री ने घटना की वजह बताते हुए कहा कि कराची से प्रस्थान के वक्त एक बोगी के दो पहिये जाम हो गए थे। इसके अलावा घटनास्थल के समीप रेल की पटरी भी क्षतिग्रस्त थी। रफीक ने मंगलवार को सदन में कहा कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और कुछ दिन में रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। इससे पहले, पाकिस्तान के रेल मंत्रालय ने अधिकारियों के निलंबन के लिए एक अधिसूचना जारी की।