Pakistan Visa News: प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान जाने के लिए 763 तीर्थयात्रियों को मिला वीजा

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

शिरोमणि कमेटी ने 2244 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को भेजे थे

Prakash Parv 763 pilgrims got visa to visit on Pakistan news in hindi

Pakistan Visa News In Hindi: श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारा जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब और पाकिस्तान स्थित अन्य गुरुधामों के दर्शन के लिए 2244 तीर्थयात्रियों में से केवल 763 को ही वीजा दिया गया। 1481 तीर्थयात्रियों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। बारात 14 नवंबर को अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के लिए रवाना होगी।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में पाकिस्तान जाने वाले सिख समूह के श्रद्धालुओं को वीजा नहीं देने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी ने 2244 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को भेजे थे, जिनमें से 1481 को वीजा नहीं दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। शिरोमणि कमेटी द्वारा हमेशा जत्थे में कोटे के अनुसार वीजा दिया जाता था, लेकिन दुख की बात है कि इस बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के वीजा काटकर भावनाएं तोड़ी गई हैं।

(For more news apart from Prakash Parv 763 pilgrims got visa to visit on Pakistan News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)