भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ पाकिस्तान में ढ़ेर

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

शाहिद लतीफ 2 जनवरी 2016 को पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था.

India's most wanted terrorist Shahid Latif killed in Pakistan

नई दिल्ली- भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ को पड़ोसी देश पाकिस्तान में गोली मार दी गई है. जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावरों ने आतंकी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शाहिद लतीफ पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था.

शाहिद लतीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था। वह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था. इससे पहले, शाहिद लतीफ को 12 नवंबर 1994 को गिरफ्तार किया गया था और 16 साल भारतीय जेलों में बिताने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान को सौंप दिया गया था. उस दौरान 20 अन्य आतेकियों को भी वाघा बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान को सौंपा गया था. 

शाहिद लतीफ 2 जनवरी 2016 को पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था. इसके अलावा शाहिद इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने के मामले में भी दोषी थे.