Pakistan: इमरान खान को इस्लामाबाद HC से मिली 2 सप्ताह की जमानत
इमरान खान पर अल-कादिर ट्रस्ट केस में भ्रष्टाचार करने का आरोप है..
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को 2 सप्ताह के लिए जमानत दे दी है। शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को जमानत कुछ शर्तों पर दी है. पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बताया गया कि इमरान खान शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद श्रीनगर हाईवे से जनता को संबोधित करेंगे. हालांकि, इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को इस्लामाबाद में रैली की इजाजत नहीं दी गई है. राजधानी में अब भी धारा 144 लागू है.
बता दें कि इमरान खान पर अल-कादिर ट्रस्ट केस में भ्रष्टाचार करने का आरोप है, इसी मामले में उन्हें 9 मई को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में समर्थकों ने प्रदर्शन किया. पीटीआई कार्यकर्ताओं और इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तान के सरकारी कार्यालयों, सेना के ऑफिस समेत कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की. हिंसक झड़पों में 8 लोगों की मौत हो गई.