पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आयुध डिपो पर आतंकी हमला: चार सैनिकों की मौत, पांच घायल
मुठभेड़ में वहां से गुजर रही एक महिला की भी मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।
इस्लामाबाद: दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सेना के एक आयुध डिपो पर बुधवार को तड़के भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सेना ने इस बात की जानकारी दी।
सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने प्रांत के उत्तर में स्थित झोब आयुध डिपो पर घातक हमला किया, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।
बयान के मुताबिक, मुठभेड़ में वहां से गुजर रही एक महिला की भी मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।
आतंकवादी समूह तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान ने एक बयान में बिना किसी विवरण के इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आंतकवादियों का ड्यूटी पर तैनात सैनिकों ने मुकाबला किया और इस दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसकी वजह से आतंकवादी चारदीवारी के पास एक छोटे से हिस्से तक सीमित रहे। बयान के मुताबिक, ''बाकी बचे दो आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल बलूचिस्तान में शांति भंग करने के इस तरह के कायराना प्रयासों को नेस्तनाबूद करने में जुटे हैं।''
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने झोब आयुध डिपो पर हमले की निंदा की और त्वरित कार्रवाई कर आतंकवादियों को रोकने में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा कि पाकिस्तानी सेना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की गारंटर है.