Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

हादसों में महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत का खबर सामने आई है

Road accidents Pakistan

Road accidents in Punjab province of Pakistan : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत का खबर सामने आई है

पुलिस के मुताबिक लाहौर के पॉश इलाके - डिफेंस हाउसिंग ऑथॉरिटी- (डीएचए) में रविवार की शाम दो कारों के बीच हुई घातक टक्कर में एक ही परिवार के कम से कम छह लोगों की जान चली गई। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना डीएचए के एक किशोर लड़के के लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस सिलसिले में लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले किशोर अफनान शफाकत को मौके से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि किशोर दूसरी कार से रेस लगा रहा था और इसी दौरान उसने एक अन्य कार को टक्कर मार दी।

सोमवार को हुई दूसरी घटना

दूसरी घटना में सोमवार को लाहौर से लगभग 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा में एक कार और बस के बीच टक्कर के दौरान छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें से पांच एक ही परिवार के थे। रेस्क्यू 1122 के अनुसार, मंजूर हुसैन अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से लाहौर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बस से शेखपुरा रोड पर उनकी कार की टक्कर हो गई।

हादसा इतना घातक था कि कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस चालक भी मारा गया।  सात बस यात्रियों को चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। (pti)