Asim Munir vs Imran Khan: 'घर की महिलाओं को निशाना बना रहे आसिम मुनीर' पूर्व PM इमरान खान ने लगाए गंभीर आरोप

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

'मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ जितने भी अत्याचार हो रहे हैं, वे सब आसिम मुनीर के आदेश पर हो रहे हैं: इमरान खान

Imran Khan accuses Munir of targeting wife, sister under Dacoits & Duffers rule News in hindi

Asim Munir vs Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इमरान खान का कहना है कि जनरल मुनीर उनके परिवार की महिलाओं को निशाना बना रहे हैं और उन्होंने सारी नैतिकता खो दी है। इमरान ने यह भी कहा कि मुनीर देश को "डकैत और डफर्स अलायंस" के तहत चला रहे हैं, जो उनके अनुसार भ्रष्टाचार और अक्षमता का प्रतीक है। इमरान खान फिलहाल जेल में बंद हैं और उन पर कई आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने पहले भी सेना और न्यायपालिका पर निशाना साधा है।

इमरान खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ जितने भी अत्याचार हो रहे हैं, वे सब आसिम मुनीर के आदेश पर हो रहे हैं. हमारा देश इस समय 'आसिम लॉ' के तहत चल रहा है।मुनीर ने सारी नैतिकता खत्म कर दी है और 'डकैत और डफर्स अलायंस' के जरिए राज कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि मेरे परिवार की महिलाओं तक को निशाना बनाया जा रहा है.'

इमरान ने मुनीर पर अपनी बहन अलीमा खान के खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'मेरी बहनें और मेरी पत्नी का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. अलीमा खान सिर्फ मेरा संदेश लोगों तक पहुंचाती हैं। उनके खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, वह शर्मनाक है और इस बात का सबूत है कि देश पर थोपी गई। 

 इमरान ने कहा, 'उन्होंने कभी मुझसे किसी मंत्री, टिकट-होल्डर या सीनेटर को नॉमिनेट करने को नहीं कहा. वह राजनीतिक संदेश नहीं भेजतीं। वह अकेली कोठरी में कैद हैं और उनका बाहर किसी भी राजनीतिक शख्स से कोई संपर्क नहीं है। उन्हें सिर्फ इसलिए जेल में रखा गया है क्योंकि वह मेरी पत्नी हैं।

(For more news apart from Imran Khan accuses Munir of targeting wife, sister under Dacoits & Duffers rule News in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)