Afghanistan Flood News: अफगानिस्तान में बाढ़ से जनजीवन त्रस्त, 33 लोगों की मौत
देश के 34 प्रांतों में से लगभग 20 में भारी बारिश हुई, जिसके बाद असामान्य रूप से शुष्क सर्दियों का मौसम आया
Afghanistan Flood News In Hindi:अफगानिस्तान में तीन दिनों से लगातार जारी भारी बारिश और बाढ़ से अबतक जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। वहीं सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार को कहा इस दौरान मौसम खराब होने के कारण बाढ़ जैसे हालात होने पर अब तक कम से कम 33 लोग मारे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी से ये बात सामने आई है कि बाढ़ के चलते अब तक करीब 33 लोग शहीद हो गए और 27 लोग घायल हो गए। वहीं इस दौरान अधिकांश मौतें छत गिरने से हुईं, जबकि लगभग 600 घर क्षतिग्रस्त हो गए, लगभग 600 किलोमीटर सड़क ध्वस्त हो गई, और लगभग 2,000 एकड़ कृषि भूमि "बाढ़" में बह गई।
देश के 34 प्रांतों में से लगभग 20 में भारी बारिश हुई, जिसके बाद असामान्य रूप से शुष्क सर्दियों का मौसम आया, जिससे भूभाग सूखा हो गया और किसानों को रोपण में देरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से गरीब देश में विदेशी सहायता का प्रवाह काफी कम हो गया है, जिससे प्राकृतिक आपदाओं में राहत प्रतिक्रिया में बाधा आ रही है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल चेतावनी दी थी कि अफगानिस्तान चरम मौसम की स्थिति में बड़े बदलावों का अनुभव कर रहा है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
(For more news apart from floods in Afghanistan news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)