Operation Sindoor News: पाकिस्तान में गूंज रही ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता, PM शहबाज शरीफ का Video हो रहा Viral

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

भारत ने नूर खान एयरबेस सहित हमारे कई एयरबेस पर बमबारी की है- शहबाज शरीफ

The success of Operation Sindoor,Pakistan PM Shahbaz Sharif  video viral news in hindi

Operation Sindoor News In Hindi: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज पाकिस्तान के सैन्य हलकों में गूंज रही है, जो भारतीय सशस्त्र बलों की अद्वितीय सटीकता और रणनीतिक सैन्य कौशल को दर्शाता है। ऑपरेशन की भयावहता ने पाकिस्तान के नेतृत्व को आश्चर्यचकित कर दिया, यहाँ तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी स्वीकार किया कि नूर खान एयरबेस पर भारत ने हमला किया था।

9 और 10 मई की दरम्यानी रात को करीब 2:30 बजे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ को जनरल असीम मुनीर ने जगाया और उन्हें पाकिस्तानी सीमा के भीतर बड़े पैमाने पर हवाई हमलों की जानकारी दी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, "9/10 की रात को जनरल असीम मुनीर ने मुझे सुबह 2:30 बजे फोन करके बताया कि भारत ने नूर खान एयरबेस सहित हमारे कई एयरबेस पर बमबारी की है।"

गौर हो कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रही है। ऐसे में ये साफ है कि भारत ने अपनी ताकत को पाक को दिखा दिया है, कि अगर पाक लगातार आतंकवादियों का समर्थन करता रहा तो उसका हश्र क्या होगा?

(For More News Apart From The success of Operation Sindoor,Pakistan PM Shahbaz Sharif  video viral News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)