दो सिखों को राष्ट्रीय सम्मान देगी पाकिस्तान सरकार

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

ये सम्मान 23 मार्च 2024 को एक आधिकारिक समारोह के दौरान प्रदान किए जाएंगे।

Pakistan government will give national honor to two Sikhs

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार दो सिखों को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेगी. इसके तहत श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के राजदूत रमेश सिंह अरोड़ा को 'सितारा-ए-इम्तियाज' और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य डॉ. मीमपाल सिंह को 'तमगा-ए-इम्तियाज' से सम्मानित किया जाएगा। . ये सम्मान 23 मार्च 2024 को एक आधिकारिक समारोह के दौरान प्रदान किये जायेंगे।

बता दें कि रमेश सिंह अरोड़ा 'सितारा-ए-इम्तियाज' पाने वाले पाकिस्तान के पहले सिख होंगे, जबकि डॉ. . मीमपाल सिंह 'तमगा-ए-इम्तियाज' पाने वाले दूसरे सिख हैं। इससे पहले यह सम्मान पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहले अध्यक्ष बाबा शाम सिंह को दिया गया था.