Pakistan Attacks on Iran: ईरान के हमले के बाद बौखलाया पाकिस्तान, Airstrike के जवाब में कई आतंकी ठिकानों पर किया हमला
जबाबी हमला करते हए पाकिस्तान के ईरान के कई आतंकी ईलाकों को तबाह कर दिया है.
Pakistan Attacks on Iran: ईरान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान ने भी ईरान पर जबाबी हमला कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान वायु सेना ने गुरुवार को ईरान के कई इलाकों पर हमला (Pakistan Strikes On Iran) किया। इन हमलों से पहले पाकिस्तान ने तेहरान को बलूच इलाके में कल हुए हवाई हमले के परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. पाकिस्तान ने कथित तौर पर बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स (BLF) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) चौकियों पर हमला किया है।
ईरान ने आधिकारिक तौर पर हमले की पुष्टि की है. इस बीच, ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में जैश अल-अदल समूह के मुख्यालय पर "मिसाइलों और ड्रोन" से हमला किया, ईरान ने इसे "हमारे देश की सुरक्षा के खिलाफ हमले के जवाब में ईरान द्वारा उठाया गया एक और निर्णायक कदम" बताया।
बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ईरान की एयरस्ट्राइक में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे. इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है वहीं अब जबाबी हमला करते हए पाकिस्तान के ईरान के कई आतंकी ईलाकों को तबाह कर दिया है.
(For more news apart from Pakistan attacked many locations in Iran, stay tuned to Rozana Spokesman)