Pakistan News: पाकिस्तान में क्वेटा के पास हुए IED विस्फोट में तीन घायल
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Pakistan News: पाकिस्तान के हिंसा प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तान के एक निजी चैनल पर प्रसारित खबर में बताया गया कि पुलिस ने क्वेटा में एक विश्वविद्यालय के पास सड़क पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट किये जाने और उसमें तीन लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।
सरकारी समाचार एजेंसी 'एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' (एपीपी) के अनुसार, इस विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे शहर में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि बचाव और सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।(pti)
(For more news apart from Pakistan News: Three injured in IED blast near Quetta in Pakistan, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)