India-Pakistan Airspace: भारतीय एयरलाइंस के लिए पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद, पाबंदी अब 23 जनवरी तक बढ़ी

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बैन को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है।

Pakistan prolongs air-space ban on Indian aircraft to 23 January 2026

India-Pakistan Airspace: ऑपरेशन सिंदूर को पांच महीने से अधिक का समय बीत चुका है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सुरक्षा बलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया था। कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के कई सैन्य और आतंकी ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया। इन हमलों के बाद से पाकिस्तान अब तक पूरी तरह से उबर नहीं पाया है।

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर हवाई क्षेत्र प्रतिबंध एक महीने और बढ़ाया

भारत को इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान कोई ठोस नुकसान नहीं पहुंचा सका, लेकिन इसी वजह से उसकी नाराजगी अब भी बनी हुई है। इस गुस्से के चलते पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर लगाए गए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध को एक महीने और बढ़ाने का निर्णय लिया है। नए फैसले के अनुसार, अगले एक महीने तक भारतीय विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध अब 23 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा।

पाकिस्तान ने अप्रैल में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपने हवाई क्षेत्र को भारतीय एयरलाइंस के लिए बंद कर दिया था। इसके जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान के विमानों के लिए समान प्रतिबंध लगाया। पहले यह प्रतिबंध 24 दिसंबर को समाप्त होने वाला था, लेकिन पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) ने इसे फिर से बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय रजिस्टर्ड सभी विमानों—including भारतीय एयरलाइंस के ओनरशिप, संचालन या लीज पर लिए गए विमान—को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, यह प्रतिबंध भारतीय सैन्य उड़ानों पर भी लागू रहेगा।

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर हवाई क्षेत्र प्रतिबंध को 23 जनवरी 2026 तक बढ़ाया

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (PCAA) की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र दो फ्लाइट सूचना क्षेत्रों (FIR) कराची और लाहौर में विभाजित है। जारी किए गए NOTAM में कहा गया है कि यह प्रतिबंध कराची (OPKR) और लाहौर (OPLR) दोनों क्षेत्रों पर लागू होगा और 23 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा।

पहलागाम हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक तनावपूर्ण स्थिति रही थी। तब से पाकिस्तान ने कई बार अपने हवाई क्षेत्र में भारतीय विमानों की उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाया है। इसके जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान के विमानों के लिए समान प्रतिबंध लगाए हैं। यह प्रतिबंध दोनों देशों के बीच जारी तनाव और सुरक्षा कारणों का परिणाम है, जिसने द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित किया है। आने वाले दिनों में दोनों देशों के हवाई क्षेत्र संबंधी फैसलों पर नजर रखी जा रही है।

(For more news apart from Pakistan prolongs air-space ban on Indian aircraft to 23 January 2026 news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)