ग्रीस में प्रवासी नौका दुर्घटना में 300 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

बचावकर्ताओं का कहना है कि नाव मछली पकड़ने वाली नाव थी जिसमें 750 से अधिक लोग सवार थे।

300 Pakistanis killed in migrant boat accident in Greece

पिछले हफ्ते ग्रीस में हुए भीषण नौका हादसे में कम से कम 300 पाकिस्तानी शरणार्थियों के मारे जाने की आशंका है। इसके साथ ही इस भयानक हादसे के बाद देश के समाजसेवियों ने सवाल उठाया है कि देश की खराब नीतियों और बर्बाद अर्थव्यवस्था ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि पाकिस्तानी अपनी जान जोखिम में डाल कर शरणार्थी बन रहे हैं और दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक समुद्र से 27 पाकिस्तानी शरणार्थियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि इस हादसे में नाव पर सवार कम से कम 300 पाकिस्तानी लोगों के मारे जाने की आशंका है. इसके साथ ही अब तक 12 पाकिस्तानियों को जिंदा बाहर निकाला जा चुका है। ग्रीस नौका दुर्घटना के चार दिन बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है।

बचावकर्ताओं का कहना है कि नाव मछली पकड़ने वाली नाव थी जिसमें 750 से अधिक लोग सवार थे। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक सिर्फ 104 लोगों को ही जिंदा बचाया जा सका है. इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को नाव में डूबने वालों के लिए राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। शरीफ ने ट्वीट किया कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि कर्तव्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।