इमरान की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध से संयुक्त जांच दल ने की पूछताछ

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

खान तीन नवंबर को लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर पंजाब के वजीराबाद इलाके में एक रैली में हुई गोलीबारी में घायल हो गए थे।

Joint investigation team interrogated the suspect arrested for trying to kill Imran

लाहौर :  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या के प्रयास की जांच के लिए गठित संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने एकमात्र संदिग्ध से पूछताछ शुरू कर दी है। पंजाब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पंजाब सरकार ने इस जेआईटी का गठन किया है। पंजाब में खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग कायद-ए-आजम की गठबंधन सरकार है।

खान तीन नवंबर को लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर पंजाब के वजीराबाद इलाके में एक रैली में हुई गोलीबारी में घायल हो गए थे।

गुजरांवाला की आतंकवाद-रोधी एक अदालत (एटीसी) ने खान पर गोलियां चलाने वाले 'एकमात्र गिरफ्तार संदिग्ध' मोहम्मद नवीद को बृहस्पतिवार को 12 दिनों के लिए जेआईटी की हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी ने  कहा, ‘‘लाहौर कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) गुलाम महमूद डोगर की अध्यक्षता वाली जेआईटी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि संदिग्ध का दावा है कि उसने अकेले ही हमला किया था, लेकिन जेआईटी ने इसे अस्वीकार करते हुए अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।