Iran Protests: ईरान में हिंसक कार्रवाई का दावा! इंटरनेट बंदी के बीच 5,002 से ज्यादा लोगों की मौत
ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी और ईरान सरकार ने अलग आंकड़े दिए।
Iran Protests:ईरान में देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान की गई सख्त कार्रवाई में शुक्रवार तक कम से कम 5,002 लोगों की मौत हो चुकी है। यह दावा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने किया है। कार्यकर्ताओं के अनुसार, देश के इतिहास की सबसे बड़ी इंटरनेट बंदी 8 जनवरी से जारी है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ के मुताबिक, मरने वालों में 4,716 प्रदर्शनकारी, 203 सरकारी कर्मचारी, 43 बच्चे और 40 आम नागरिक शामिल हैं।
एजेंसी के अनुसार, अब तक 26,800 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। ईरान सरकार ने बुधवार को पहली बार मृतकों के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अब तक 3,117 लोगों की मौत हुई है। सरकार के मुताबिक, 28 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शनों में मारे गए लोगों में 2,427 नागरिक और सुरक्षा बल शामिल हैं, जबकि शेष को ‘आतंकवादी’ बताया गया है।
इस बीच, अमेरिका के कई विमानवाहक पोत पश्चिम एशिया की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और गहरा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार देर रात पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह सैन्य ताकत एक ‘आर्माडा’ की तरह है। जब कई युद्धपोत किसी मिशन या युद्ध के लिए एक साथ रवाना होते हैं, तो उसे ‘आर्माडा’ कहा जाता है।
(For more news apart from Activists report that Iran's crackdown on protests has killed at least 5,000 news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)