Bangladesh Earthquake: 32 घंटे में 4 बार हिली धरती, भूकंप से 10 लोगों की की मौत
पिछले 32 घंटों में कई झटके महसूस किए गए हैं, जिनमें 5.7 और 3.7 तीव्रता के भूकंप शामिल हैं।
Bangladesh Earthquake: बांग्लादेश में भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में हैं। इस भूकंप के कारण कई इमारतें धराशायी हो गईं, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 32 घंटों के दौरान बांग्लादेश में लगातार कई झटके महसूस किए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह किसी बड़े भूकंप के आने की संभावना का संकेत हो सकता है। (Bangladesh hit by four quakes in 32 hours news in hindi)
बांग्लादेश में शुक्रवार सुबह 5.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया, जिसका असर राजधानी ढाका समेत कई क्षेत्रों में महसूस किया गया। इस भूकंप में 10 लोगों की मौत हुई। इसके 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शनिवार सुबह फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद शनिवार शाम को लगातार दो बार भूकंप के झटके आने से लोग दहशत में आ गए।
बांग्लादेश मौसम विभाग (BMD) के अनुसार, भूकंप का पहला केंद्र ढाका के बड्डा क्षेत्र में जमीन के नीचे स्थित था, जिसकी तीव्रता 3.7 दर्ज की गई। यह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है। वहीं, 4.3 तीव्रता वाले दूसरे झटके का केंद्र बड्डा से सटे नरसिंगदी में जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
बता दें कि बांग्लादेश टेक्टोनिक प्लेटों के जॉइंट पर स्थित है। ऐसे में विशेषज्ञ यहां लंबे समय से किसी बड़े भूकंप के आने की चेतावनी दे रहे हैं। खासकर ढाका भूकंप के लिहाज से दुनिया के 20 बेहद संवेदनशील शहरों की लिस्ट में शामिल है। वहीं, इस शहर में जर्जर इमारतें और घनी आबादी के कारण अधिक नुकसान देखने को मिल सकता है।
(For more news apart from Bangladesh hit by four quakes in 32 hours news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)