Pakistan Blast News: धमाकों से दहला पाकिस्तान का पेशावर, पैरामिलिट्री फोर्स हेडक्वार्टर पर हमला, 3 की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

पाकिस्तान में KP और बलूचिस्तान में हमलो की बढ़ती घटनाओं के बीच यह हमला सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चेतावनी माना जा रहा है।

Paramilitary force headquarters attacked in Pakistan's Peshawar

Pakistan News: पाकिस्तान के पेशावर में फेडरल कांस्टेबुलरी (FC) के मुख्यालय पर सोमवार को एक बड़ा हमला हुआ। इस घटना में FC के चार कर्मी शहीद हो गए और 7 घायल हुए हैं। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई में जुटे हुए हैं तथा पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

राजधानी पुलिस अधिकारी डॉ मियां सईद अहमद ने बताया, ‘FC मुख्यालय पर हमला हुआ है. सुरक्षाकर्मी जवाब दे रहे हैं और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है.’ सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक हमला एक आत्मघाती हमलावर ने किया, जिसने मुख्यालय के गेट पर खुद को उड़ा लिया. धमाके के तुरंत बाद गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई. 

रिपोर्ट के अनुसार, अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है और शेष की तलाश जारी है। सुरक्षा बल पूरे परिसर की तलाशी ले रहे हैं। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में लगातार हमलों की संख्या बढ़ रही है। नवंबर 2022 में, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने सरकार के साथ चल रहे सीजफायर को समाप्त कर दिया था और सुरक्षा बलों, पुलिस और सेना पर हमले की धमकी दी थी। इसके बाद से पाकिस्तान में इस तरह की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी देखी गई है।

सितंबर में भी खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में इसी तरह का हमला हुआ था, जिसमें छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया था। पाकिस्तानी सेना ने तब दावा किया था कि यह हमला TTP की ओर से किया गया था। पेशावर में हाल ही में हुए इस हमले ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक और बड़ा अलार्म जगाया है। जिस क्षेत्र को निशाना बनाया गया, उसे पेशावर का सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है।
 
FC मुख्यालय न केवल सुरक्षा व्यवस्था का प्रमुख केंद्र है, बल्कि इसी क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय भी मौजूद हैं। ऐसे में गेट तक आत्मघाती हमलावर का पहुंच जाना गंभीर सुरक्षा चूक को उजागर करता है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और मौके पर अफरातफरी मच गई। कई इलाकों में सायरन की आवाजें गूंजती रहीं। हमले के बाद शहर के मुख्य रास्तों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फेडरल कांस्टिब्युलरी को कई बार पाकिस्तानी सेना मान लिया जाता हैं। लेकिन यह एक पैरामिलिटरी फोर्स है। यह पुलिस और सेना के बीच काम करने वाली एक अर्धसैनिक इकाई है. आंतरिक सुरक्षा, दंगे और आतंकवाद से निपटना इसका मुख्य काम है। बॉर्डर इलाकों में गश्त और जरूरत पड़ने पर ये सेना की मदद करती है। FC दो हिस्सों में बंटी है. एक खैबर पख्तूनख्वा और एक बलूचिस्तान के इलाके में एक्टिव रहती है।

(For more news apart from Paramilitary force headquarters attacked in Pakistan's Peshawar news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)