Pakistan News: पाकिस्तान ने कबूली आतंकवादी समूहों को समर्थन देने की बात, कहा- 30 साल से कर रहे ये 'गंदा काम...'

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

ख्वाजा आसिफ ने कहा, ब्रिटेन सहित पश्चिम... यह एक गलती थी, और हमने इसके लिए कष्ट झेला और इसीलिए आप मुझे यह बता रहे हैं।'

Pakistan admitted to supporting terrorist groups News In Hindi

Pakistan admitted to supporting terrorist groups News In Hindi: पाकिस्तान की सच्चाई अब उजागर हो गई है, क्योंकि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों को वित्त पोषण और समर्थन दे रहा है। एक वीडियो क्लिप, जो अब वायरल हो गई है, में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री स्काई न्यूज के यल्दा हाकिम से बात कर रहे हैं, ज'आप मानते हैं, सर, कि पाकिस्तान का इन आतंकी संगठनों को समर्थन देने, प्रशिक्षण देने और धन मुहैया कराने का लंबा इतिहास रहा है? ख्वाजा आसिफ ने अपने जवाब में कहा, 'हम करीब 3 दशकों से अमेरिका के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं...

ख्वाजा आसिफ ने कहा, ब्रिटेन सहित पश्चिम... यह एक गलती थी, और हमने इसके लिए कष्ट झेला और इसीलिए आप मुझे यह बता रहे हैं।' "यदि हम सोवियत संघ के विरुद्ध युद्ध में तथा बाद में 9/11 के बाद के युद्ध में शामिल नहीं होते, तो पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग होता।"

आसिफ का बयान इस तथ्य को उजागर करता है कि पाकिस्तान कई वर्षों से इन आतंकवादी समूहों को पनाह दे रहा है। 

(For More News Apart From Pakistan admitted to supporting terrorist groups News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)