Pakistan Karachi Fire: कराची के शॉपिंग मॉल में लगी भयानक आग, 11 लोग जिंदा जले
आज सुबह करीब सात बजे दूसरी मंजिल पर लगी आग ने शॉपिंग मॉल की चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया,..
Pakistan Karachi Fire: पाकिस्तान में कराची शहर के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को भीषण आग लग गई जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत की खबर है, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
मिली जानकारा के अनुसार आज सुबह करीब सात बजे दूसरी मंजिल पर लगी आग ने शॉपिंग मॉल की चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया,बता दें कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने की वजह क्या थी. आग पर काबू पाने और इमारत में मौजूद लगभग 42 लोगों को बचाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां और करीब 50 दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर बुलाया गया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुबीन अहमद ने कहा कि आग में 11 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हैं। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए इमारत की बिजली आपूर्ति काटनी पड़ी। उन्होंने आगे बताया कि, ''हमारे दल अब भी इमारत में खोजबीन कर रहे हैं ताकि उसमें फंसे किसी भी व्यक्ति को निकाल लिया जाए। हमने 42 लोगों को बचाया है जिनमें सभी पुरुष हैं और वे आज सुबह करीब सात बजे आग लगने के समय इमारत में मौजूद थे।''
कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने कहा कि आग लगने की घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, लेकिन पुलिस अधिकारी सुम्मैया सैयद ने कहा कि अब तक 11 शव दो अस्पतालों में लाए गए हैं। नौ शवों को जिन्ना अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो अन्य को सिविल अस्पताल ले जाया गया। बचाए गए लोगों में से छह की हालत गंभीर है। वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।