Pakistan Suicide attack news: पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 6 चीनी नागरिकों की मौत
अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Pakistan Suicide attack news in hindi: खैबर पख्तूनख्वा के शांगला के बेशम शहर में एक आत्मघाती हमले में 6 चीनी नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार उस वाहन से टकरा दी, जिसमें चीनी नागरिक सवार थे।
वहीं कथित तौर पर चीनी नागरिक इंजीनियर थे,जो इस्लामाबाद से दासू कैंप जा रहे थे। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, बिशम स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बख्त जहीर ने कहा कि घटना एक "आत्मघाती विस्फोट" था और संबंधित अधिकारी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और शवों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
बता दें कि दासू शहर एक बड़े बांध की जगह है और इस इलाके पर पहले भी हमले हो चुके है। 2021 में एक बस विस्फोट में नौ चीनी नागरिकों सहित 13 लोगों की मौत हो गई।
(For more news apart from Suicide attack in Pakistan, 6 Chinese citizens killed news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)