Pakistan News: पुलिस की वर्दी पहन मुश्किल में फंसी मरियम नवाज, नाराज शख्स ने दायर कराई याचिका
याचिका में कहा गया है कि किसी को भी सरकारी संस्था की पोशाक पहनने की इजाजत नहीं है.
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज एक बार फिर मुश्किल में हैं। दरअसल, गुरुवार को लाहौर में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने के दौरान मरियम ने पुलिस की वर्दी पहनी थी, जिसके खिलाफ सेशन कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
मीडिया चैनल के मुताबिक याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में दावा किया है कि मरियम नवाज का पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनना गैरकानूनी है. याचिका में कहा गया है कि किसी को भी सरकारी संस्था की पोशाक पहनने की इजाजत नहीं है.
याचिकाकर्ता का कहना है कि सीएम मरियम की पुलिस से शिकायत करने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने अदालत से मुख्यमंत्री मरियम नवाज के खिलाफ एफआईआर का निर्देश देने का अनुरोध किया. वहीं, मामले की सुनवाई कोर्ट ने 29 अप्रैल तक के लिए टाल दी है.
(For more news apart from Maryam Nawaz gets into trouble wearing police uniform filed petition, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)