Pakistan Bomb Blast News: खैबर पख्तूनख्वा की मस्जिद में नमाज के दौरान धमाका, 5 की मौत
इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी (जेयूआई-एस) के प्रमुख मौलाना हमीदुल हक हक्कानी भी मारे गए।
Pakistan Bomb Blast News In Hindi: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अखोरा खट्टक स्थित दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 5 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए । इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी (जेयूआई-एस) के प्रमुख मौलाना हमीदुल हक हक्कानी भी मारे गए। वह जेयूआई-एस के पूर्व प्रमुख और 'तालिबान के पिता' मौलाना समीउल हक हक्कानी के पुत्र थे।
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हामिद ने कहा कि आत्मघाती बम विस्फोट होने का संदेह है और हमीदुल हक को निशाना बनाया गया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने विस्फोट की निंदा की।
(For more news apart From Pakistan Bomb Blast News In Hindi Khyber Pakhtunkhwa, stay tuned to Spokesman Hindi)