Pakistan News: पाकिस्तान में सड़क हादसा; बस के खाई में गिरने से 28 लोगों की मौत
जियो न्यूज ने बचाव अधिकारियों के हवाले से बताया कि हादसा यात्री बस का टायर फटने के कारण हुआ.
Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक तेज रफ्तार यात्री बस के पलट जाने और खड्ड में गिरने से बच्चों और महिलाओं सहित 28 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है.
बस तुर्बत से बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा जा रही थी और क्वेटा से लगभग 700 किलोमीटर दूर वाशुक शहर के पास एक खाई में गिर गई। रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ.
जियो न्यूज ने बचाव अधिकारियों के हवाले से बताया कि हादसा यात्री बस का टायर फटने के कारण हुआ. इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई और करीब 22 लोग घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल बसिमा भेजा गया.
बता दे कि पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएँ आम हैं, जहाँ यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता है। 18 मई को पंजाब के खुशाब जिले में एक ट्रक के खाई में गिरने से एक ही परिवार के कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। इससे पहले 3 मई को गिलगित बाल्टिस्तान में एक यात्री बस के संकरी सड़क से फिसलकर खड्ड में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी और 21 अन्य घायल हो गए थे।
(For more news apart from 28 people died after bus fell into ditch in Pakistan News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)