Lok Sabha Election 2024: इनकम टैक्स वसूली मामले में कांग्रेस को राहत, IT ने SC से कहा, हम चुनाव तक उन्हें...

Rozanaspokesman

देश

जानकारी दे दें कि बीते दिनों आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1700 करोड़ का नोटिस दिया था।

IT Gave relief to Congress in the income tax collection case News In Hindi

 IT Gave relief to Congress in the income tax collection case News In Hindi: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को आयकर विभाग की तरफ से बड़ी राहत मिली है. आयकर विभाग (IT) ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी से 1700 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाएगा।  आयकर विभाग ने कहा है कि वो चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी नहीं करना चाहते हैं। वहीं,  मामले में आयकर विभाग ने अदालत से जून में सुनवाई तक स्थगित करने का आग्रह भी किया है।

जानकारी दे दें कि बीते दिनों  आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1700 करोड़ का नोटिस दिया था। यह नोटिस असेसमेंट इयर 2017-18 से 2020-21 के लिए है, इसमें जुर्माना और ब्याज दोनों शामिल है। वहीं अब मामले में IT ने पार्टी को लोकसभा चुनाव तक रहात दी है.

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

आयकर विभाग की ओर से दी गई इस राहत पर कांग्रेस की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आयकर विभाग ने काफी उदारता दिखाई है। मैं निःशब्द हो गया हूं और ऐसा बहुत कम बार हुआ है ।"

(For more Punjabi news apart from  Income Tax Department gave relief to Congress in the income tax collection case News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)