Lok Sabha Election 2024 Phase 7: आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 58.3% मतदान, जानें कौन सा राज्य रहा आगे...
बिहार के आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 48.9 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
Lok Sabha Election 2024 Phase 7: आज (1 जून) लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और अभी तक जारी है. इस चरण में बाकी आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हई. पिछले 6 चरणों में 485 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं.
आज सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर मतदान हुआ।
इसी बीच देश के कई बड़े दिग्गज नाम अपने-अपने स्थान से वोट डालने पहुंचे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, हिमाचल के हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के साथ-साथ कई अन्य बड़ी हस्तियों ने वोट डाला और लोगों से मतदान करने की अपील की. वहीं लोगों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 58.3% मतदान हुआ.
बात अगर उत्तर प्रदेश की करे तो यहां की 13 लोकसभा सीट पर शनिवार को शाम पांच बजे तक 54 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इस चरण में मतदाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 144 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
वहीं बिहार के आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 48.9 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर शाम पांच बजे तक 66.6 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
झारखंड की 3 सीटों पर शाम पांच बजे तक 68.0 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
ओडिसा की 6 सीटों पर शाम पांच बजे तक 62.5 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
पंजाब की कुल 13 सीटों पर शाम पांच बजे तक 55.2 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
पंश्चिम बंगाल के नौ सीटों पर शाम पांच बजे तक 69.9 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
कौन से फेज़ में कहां कितनी वोटिंग
फर्स्ट फेज (19 अप्रैल): 21 राज्यों की 102 सीटों पर 66.14% वोटिंग हुई.
सेकेंड फेज (26 अप्रैल): 13 राज्यों की 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग हुई.
थर्ड फेज (7 मई): 11 राज्यों की 93 सीटों पर 68% वोटिंग हुई.
चौथा फेज (13 मई): 10 राज्यों की 96 सीटों पर 69.58% वोटिंग हुई.
पांचवां फेज (20 मई): 8 राज्यों की 49 सीटों पर 62.91% वोटिंग हुई.
छठा फेज (25 मई): 8 राज्यों की 58 सीटों पर 63.37% वोटिंग हुई.
सातवां फेज (1 जून): 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत आना अभी बाकी है.