Lok Sabha Election 2024 Phase 7: 57 सीटों पर वोटिंग जारी, लालू, योगी से लेकर कंगना तक, कई दिग्गजों ने डाला Vote

देश

स चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 904 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 big leaders casting vote Lalu yadav cm Yogi Kangana Ranaut

Lok Sabha Election 2024 Phase 7: आज (1 जून) लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में बाकी आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पिछले 6 चरणों में 485 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं.

आज सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर मतदान हो रहा है। ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान  हो रहा है.

 इसी बीच देश के कई बड़े दिग्गज नाम वोट अपने-अपने स्थान से डालने पहुंचे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, हिमाचल के हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के साथ-साथ कई अन्य बड़ी हस्तियां शामिल हैं.

जानकारी के  दे दे कि इस चरण में कुल 904 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर हैं. मतगणना 4 जून को होगी. 

इन बड़ी हस्तियों ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश में इन दिग्गजो में किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सातवें चरण के लिए हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा, "मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें...यह चुनाव जनता का चुनाव है..."

 मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ मतदान किया।

 मंडी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने सातवें चरण के लिए मंडी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. 

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने  हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।


बिहार में इन दिग्गजो में किया मतदान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने मत का प्रयोग किया।

बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना वोट डाला।

RJD नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने वोट डाला। 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और उनके बेटे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में अपना मतदान किया।

सीएम योगी ने भी किया मतदान 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है।

इन बड़े नेताओं ने भी किया मतदान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में मतदान किया। AAP ने यहां से गुरमीत सिंह मीत हेयर को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला। उन्होंने कहा, "मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा फ़र्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण में जालंधर के एक मतदान केंद्र 
पर मतदान किया।

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में गोरखपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया।

(For more news apart from Lok Sabha Election 2024 Phase 7  big leaders casting vote Lalu yadav cm Yogi Kangana Ranaut, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)