Amit Shah News: 'यह न्याय व्यवस्था का भारतीयकरण है...', गृह मंत्री अमित शाह ने बताया क्यों पड़ी तीन नए कानूनों की जरूरत

Rozanaspokesman

देश

नए कानून में मॉब लिंचिंग की व्याख्या की गई.

Home Minister Amit Shah explained three new laws news in hindi

Amit Shah News: सोमवार (1 जुलाई) से देशभर में लागू नए कानून पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि नए कानून की जरूरत क्यों है. उन्होंने कहा कि यह न्याय व्यवस्था का भारतीयकरण है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि तीनों नए कानून आधी रात से लागू हो गए हैं. भारतीय दंड संहिता का स्थान भारतीय न्यायिक संहिता (बीएनएस) ने ले लिया है। सबसे पहले, हमने संविधान की भावना के तहत अनुच्छेदों और अध्यायों की प्राथमिकता निर्धारित की है। महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता दी गई है, जिसकी जरूरत थी.

गृह मंत्री शाह ने कहा, 'मॉब लिंचिंग के लिए कानून में कोई प्रावधान नहीं है. नए कानून में मॉब लिंचिंग की व्याख्या की गई. राजद्रोह एक ऐसा कानून था जिसे अंग्रेजों ने अपनी सुरक्षा के लिए बनाया था। इस कानून के तहत केसरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हमने राजद्रोह को ख़त्म कर दिया है. 

अमित शाह ने आगे कहा, 'अब भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह भारतीय न्यायिक संहिता (बीएनएस) लेगी. दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा। भारतीय साक्ष्य अधिनियम को भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा।

महिलाएं शर्मिंदगी से बच जाएंगी

गृह मंत्री ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. 35 खंडों और 13 प्रावधानों वाला एक पूरा अध्याय जोड़ा गया है। अब सामूहिक दुष्कर्म की सजा 20 साल कैद या आजीवन कारावास होगी। नाबालिग से बलात्कार पर मौत की सजा होगी, पहचान छिपाकर या झूठा वादा करके यौन उत्पीड़न के लिए एक अलग अपराध परिभाषित किया गया है, पीड़िता का बयान उसके घर पर महिला अधिकारियों और उसके अपने परिवार की उपस्थिति में दर्ज करने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ऑनलाइन एफ.आई.आर सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. हमारा मानना ​​है कि इस तरह कई महिलाओं को शर्मिंदगी से बचाया जा सकता है।